10/11/2024 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद कल हमारा कार्यक्रम एक अच्छे उद्देश्य के साथ चल रहे हमारे अभियान को पूर्ण करते हुए 130 संख्या के बल के साथ पूर्ण हुआ
हमारे कार्यक्रम में अनेक अलग-अलग क्षेत्र के समाज के वरिष्ठ उपस्थित रहे जिसमें पांच शिक्षा क्षेत्र से तीन तीन संख्या संपत्ति एवं स्थान क्रय विक्रय प्रॉपर्टी 20 संख्या विद्यार्थी 50 संख्या कृषि 30 संख्या सामान्य नौकरी 10 संख्या राजनीतिक क्षेत्र के नए युवा प्रतिभागी हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित है इसके साथ-साथ 10 संख्या ऐसे कार्यकर्ताओं की थी जो समाज के विभिन्न संगठनों के माध्यम से समाज में काम कर रहे हैं और अपना व्यवसाय भी कर रहे हैं हमारा यह कार्यक्रम ग्राम उदयपुर में संपन्न हुआ इसमें आए सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद किस कार्यक्रम को सफल बनाया हमने
1इस कार्यक्रम में समाज में सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से हो रहे बदलावों के बारे में अपने युवा साथियों को जानकारी दी तथा उनके व्यक्तिगत सुझावों पर चिंतन करने का कार्य किया
2
सामाजिक क्षेत्र पिछले दिनों समाज के अनेक गांवों के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ घटनाक्रम ऐसे पैदा कर दिए जिससे अन्य समाज से हमारे रिश्ते बिगड़े परंतु हमने अपने युवा साथियों को यह यह आग्रह किया है कि वह ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे हमारा अहित हो और हमारे समाज का नुकसान हो हमारे साथियों ने भी मिलकर इसको आगे बढ़ने का कार्य करने का मन बनाया है
3 आर्थिक क्षेत्र
हमने अपने युवा साथियों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक स्वरोजगार की ओर अपना कार्य करें अपना लघु उद्योग प्रारंभ करें ऐसे लघु उद्योग जो 10 से 15000 में प्रारंभ हो जाते हैं तथा महीने के भविष्य में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं आने वाले समय में हम बहुत से ऐसे लोगों से संपर्क करेंगे जो इस प्रकार के लघु उद्योग लगाने में अपनी रुचि रखते हैं तथा वह भी हमसे संपर्क कर सकते हैं
4 आर्थिक क्षेत्र के एक विषय में यह भी पाया गया कि हम सब की धीरे-धीरे जमीन कम हो रही हैं यह संभावित है परंतु हमें इसका विकल्प ढूंढना होगा हमें ऐसी खेतीयों पर जाना होगा जिन खेतीयों से हमें अधिक लाभ हो हमें आज के समय में धान गेहूं गाना से छोड़कर अन्य विकल्प पर विकल्प को ढूंढना होगा
5 राजनीतिक क्षेत्र
समाज में राजनीति कर रहे नए युवाओं को आगे बढ़ने का काम करना तथा वर्तमान में राजनीति करने वाले प्रधान एवं ग्राम बीडीसी जो हमारे समाज के हैं उनका सहयोग करना यह सब हमारे समाज के प्रतिनिधि हैं और हमारे समाज के युवा एवं वरिष्ठ इनका सहयोग नहीं करेंगे तो हम अपने गांव की विकास की रफ्तार कम कर देंगे ऐसा हमने आग्रह किया है कि भले ही हमारे पक्ष के हो चाहे विपक्ष के हो परंतु उनका आप सब मिलकर सहयोग कीजिए भविष्य के लिए हमने राजनीतिक तौर पर नए युवाओं को राजनीति में लाने के और किस प्रकार उनको बढ़ाने का कार्य करें इस पर भी हमारा चिंतन चल रहा है
6 वर्तमान में कार्य पद्धति बढ़ाने का उद्देश्य
इसमें वर्तमान में चल रहे हमारे अभियान में को सुचारू रूप से चलने के लिए हमने एक कार्यकारिणी का भी गठन किया है यह कार्यकारिणी ब्लॉक स्तर पर है इसमें दो कार्यकारिणी हमारी बन चुकी है
मिलक ब्लॉक क्षेत्र
बिलासपुर ब्लॉक क्षेत्र
इन दोनों कार्यकारिणी के बांधों को भी हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएं
हम समस्या अलग नहीं
हम अपने इस पूरे घटनाक्रम में एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं हम समाज के अंदर किसी प्रकार के संगठन बनाने के पक्ष में नहीं है समाज में चल रहे वर्तमान संगठनों का कार्य समाज के लिए पर्याप्त है परंतु समाज में नए कार्य स्थापित करने के लिए लोगों को आगे बढ़ाने के लिए एक कार्य पद्धति की आवश्यकता है हम केवल वह कार्य पद्धति बना रहे हैं इसलिए किसी प्रकार का यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम अलग हैं हम हर सूरत में एक है जहां-जहां समाज की बात आएगी हम अपने तन मन धन से आपके साथ खड़े हैं हमारा कोई पक्ष और कोई विपक्ष नहीं है
हमारा मानना है समाज का संगठन नहीं समाज को संगठित करना
आपका अपना
नागेंद्र गंगवार
बिलासपुर रामपुर
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.